लखनऊ: यूपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, बेखौफ अपराधियों का पुलिस टीम पर हमला

डीएन संवाददाता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों को यूपी छोड़कर जाने की चेतावनी आये दिन देते रहते हैं, इसके बावजूद भी अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। बैखोफ आपराधियों ने आज गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गये।



लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र में गश्त के दौरान अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कर्मियों आज पर अचानक लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की दूसरी टीम ने दोनों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें | UP: लखनऊ में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल, जानिये पूरा मामला

पुलिस कर्मियों पर हुए इस हमले की जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी ने बताया कि घटना को वक्त थाना तालकटोरा में ड्यूटी में तैनात सिपाही राजमणि और भारत बंसल गश्त कर रहे थे। अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। साथ ही उन्होंने बताया कि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों और लोगों की मदद से अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और कारणों का भी पता लगाया जाएगा। मगर सुलगता हुआ सवाल यह है कि जब योगी राज में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा।
 

यह भी पढ़ें | वाहन चेकिंग के दौरान SUV से 30 लाख के पुराने नोट और रिवॉल्वर बरामद










संबंधित समाचार