UP से बड़ी खबर..CM योगी ने एक झटके में 8 जिलाधिकारियों को हटाया, ब्यूरोक्रेसी में खलबली, जानिये क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए एक झटके में राज्य के 8 जिलों के जिलाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है। इससे राज्य की ब्यूरोक्रेसी में खलबली मच गयी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट से जानिये क्या है यह मामला

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक झटके में राज्य के 8 जिलों के जिलाधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटा दिया है। हटाये गये जिलाधिकारियों को फिलहाल प्रतीक्षारत अफसरों की सूची में डाल दिया गया है और उनके स्थान पर नये जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। सीएम की समीक्षा बैठक के बाद इस तरह से 8 जिलों के डीएम को तत्काल प्रभाव से बदलने का फैसला लिया गया। यह फैसला कोविड-19 मेडिकल किट में घोटालों के आरोपों के बीच लिया गया है। 

राज्य से  केवल संतकबीरनगर के जिले डीएम रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का नया डीएम बनाया गया है।

हटाये गये जिलाधिकारियों में सुल्तानपुर और गाजीपुर जैसे जिले भी शामिल हैं। सबसे पहले इन्हीं जिलों में बाजार दर से ज्यादा रेट पर आक्सीमीटर,थर्मामीटर खरीद के आरोप लगे थे। सरकार ने पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराने का फैसला लिया है।

जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद मंगलवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले फीडबैक के बाद ये बड़ा फेरबदल किया गया है।

 जानिये, किसे कहां मिली नई तैनाती...

1) के बाला जी- डीएम मेरठ
2) श्रुति सिंह- डीएम इटावा 
3) विशाल भारद्वाज-डीएम सीतापुर 
4) दिनेश कुमार-डीएम ललितपुर
5) रवीश गुप्ता-डीएम सुल्तानपुर
6) मंगला प्रसाद सिंह-डीएम गाजीपुर
7) राजेश पाण्डे-डीएम मऊ 
8) दिव्या मित्तल-डीएम संतकबीरनगर

सुल्तानपुर से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी द्वारा सुल्तानपुर के डीएम को न हटाये जाने पर सवाल खड़े किये गये थे।
 










संबंधित समाचार