Kakori Anniversary: सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल पहुंचे काकोरी स्मारक स्थल, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कही ये बातें

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काकोरी घटना की वर्षगांठ पर लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काकोरी घटना की वर्षगांठ पर लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'काकोरी घटना' माँ भारती की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों के साहस का प्रतीक है। 

शहीदों को श्रद्धांजलि देते सीएम योगी 

सीएम योगी ने 'काकोरी घटना' की वर्षगांठ पर अमर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की शृंखला में काकोरी रेल घटना हमें याद दिलाती है कि यदि देश की आजादी को लेकर हमने कोई कोताही बरती तो हमें इसी तरह की यातनाएं भुगतनी पड़ेगी। इसलिये देश की स्वाधिनता से कोई समझौता नहीं होना है। इसके लिये भारत के प्रत्येक नागरिक को एक साथ चलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें | Captain Shubham Gupta: जानिये यूपी के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता की बहादुरी की कहानी, जम्मू-कश्मीर में मां भारती के लिये शहीद

शहीदो को श्रद्धांजलि देतीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल 

सीएम योगी ने हम सभी जाति, धर्म से ऊपर उठकरे केवल राष्ट्रधर्म को लेकर आगे बढ़े। हम माँ भारती की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों के साहस से प्रेरणा लें और भारत को विश्व शक्ति बनाने की दिशा में कार्य करें। 

सीएम योगी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना में क्रांतिकारियों के हाथ केवल 4,600 रुपये लगे थे लेकिन अंग्रेजों ने इस पूरे घटना से जुड़े सभी क्रांतिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में 10 लाख रूपये खर्च किए थे। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ विधान भवन में CM योगी समेत कई नेताओं ने एनडी तिवारी को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानी शहीदों के स्वजन को भी सम्मानित किया गया। यहां स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, म्यूरल प्रदर्शनी व चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 'काकोरी ट्रेन एक्शन' थीम पर वृत्तचित्र के प्रदर्शन, अभिलेख प्रदर्शनी व पुस्तिका के विमोचन सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। 










संबंधित समाचार