मायावती का ऐलान- यूपी की आजमगढ़ सीट पर बसपा पूरे दमखम से लड़ेगी लोकसभा उपचुनाव

डीएन ब्यूरो

आगामी 23 जून को प्रस्तावित दो लोकसभा सीटों, (रामपुर और आजमगढ़) में से आजमगढ़ पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूरे दमखम से उपपचुनाव लड़ने की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बसपा सुप्रीमो मायावती  (फाइल फोटो)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 23 जून को प्रस्तावित दो लोकसभा सीटों, (रामपुर और आजमगढ़) में से आजमगढ़ पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूरे दमखम से उपपचुनाव लड़ने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ के दौरे पर, जानिये उनका कार्यक्रम

बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश इकाई के जिला एवं मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक के शनिवार को समापन सत्र में कार्यकर्ताओं के लिये जारी दिशा निर्देशों में यह जानकारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली होंगे बसपा प्रत्याशी

बैठक के बाद बसपा की ओर से जारी बयान के अनुसार पार्टी उपचुनाव वाली दो लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट (आजमगढ़) पर पूरी ताकत झोंक देगी (वार्ता)










संबंधित समाचार