मायावती बोलीं- यूपी उपचुनावों में भाजपा को हराने के लिये सपा संग गठबंधन, बदले में राज्यसभा

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में भाजपा के हराने के लिये सपा के साथ गठबंधन किया है। यह गठबंधन 2019 के चुनावों के लिये नहीं है। बदले में मायावती ने राज्यसभा सीट के लिए मार्च में होने जा रहे चुनाव में बसपा के लिए समर्थन का वायदा लिया है।

गठबंधन के बारे में बोलते हुए मायावती
गठबंधन के बारे में बोलते हुए मायावती


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ केवल उत्तर प्रदेश में दो संसदीय सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिये ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया गया है। मायावती ने साफ किया कि यह गठबंधन केवल इन्हीं चुनावों के लिये है। हमने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों में अपना कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है। बसपा के लोग इन चुनावों में भाजपा के हराने के लिये सपा उम्मीदवार को वोट करेंगे।

बसपा सुप्रीमों ने कहा सपा के साथ यह गठबंधन केवल इन चुनावों में भाजपा को हराने के लिये किया गया है। 2019 में होने वाले चुनावों के लिये यह गठबंधन नहीं है, इसलिये इन अपवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले चुनावों के लिये यदि कोई गठबंधन होता है तो इसकी बाद में अलग से घोषणा की जायेगी। 

मायावती ने यह भी साफ किया कि इस गठबंधन के ऐवज में वह मार्च में होने वाले राज्यसभा के चुनाव में सपा से समर्थन लेगी ताकि बसपा केा उम्मीदवार राज्य सभा पहुंच सके। 










संबंधित समाचार