सीएए से भविष्य में हो सकते है नकारात्मक परिणाम: मायावती
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि इस असंवैधानिक कानून से भविष्य में नकारात्मक परिणाम हो सकते है।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि इस असंवैधानिक कानून से भविष्य में नकारात्मक परिणाम हो सकते है।
यह भी पढ़ें: अरूणाचल में नहीं लागू हो पाएगा सीएए: पेमा खांडू
मायावती ने जारी बयान में कहा '‘मैं केंद्र सरकार से इस असंवैधानिक कानून को वापस लेने की मांग करती हूं, अन्यथा भविष्य में इसके नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। केंद्र सरकार को आपातकाल जैसे हालात पैदा नहीं करने चाहिए, जैसे कांग्रेस ने पहले किए थे।”
यह भी पढ़ें |
मायावती के गठबंधन तोड़ने के ऐलान पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati: BSP's parliamentary party has also sought time to meet the President. Our party will also raise our voices in the UP assembly, against #CitizenshipAmendmentAct, & crimes against women. https://t.co/MOCpUeQCv8
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2019
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार के इस असंवैधानिक कानून से भविष्य में नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
कब्रिस्तान पहुंच कर पूर्वजो से मांगा दस्तावेज का सबूत
मायावती ने कहा कि बसपा के संसदीय दल ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी नागरिकता संशोधन कानून और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ आवाज उठाएगी। (वार्ता)