दिवाली पर मायावती की सरकार को नसीहत, कहा- ईमानदारी से काम करने की जरूरत

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दीपावली पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों बधायी देते हुये कहा कि लोगों की खुशहाली के लिये सरकार को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें बसपा सुप्रीमो ने सरकार को लेकर और क्या कहा..

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दीपावली पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों बधायी देते हुये कहा कि लोगों की खुशहाली के लिये सरकार को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है।

मायावती ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि लोगों में खुशी एवं खुशहाली के लिये जरूरी है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती, जातिवाद, साम्प्रदायिकता तथा शोषण का अन्त हो। लोगों को समुचित तौर पर जीवन में न्याय मिले, इसके प्रति केन्द्र तथा राज्य की सरकारों को ईमानदारीपूर्वक काफी गम्भीर होने की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को दीवाली की दी शुभकामनाएं.. 

उन्होने खुशियों के त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर वीर जवानों तथा प्रदेश के युवाओं, महिलाओं एवं समस्त आमजनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में खुशी व खुशहाली लाये।  (वार्ता)










संबंधित समाचार