UP Assembly Election: बीएसपी सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी यूपी विधानसभा चुनाव, जानिये ये वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिये आखिर क्या है वजह

मायावती नहीं लड़ेगी यूपी चुनाव (फाइल फोटो)
मायावती नहीं लड़ेगी यूपी चुनाव (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) प्रमुख मायावती इस बार यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मायावती के अलावा बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी के मुताबिक मायावती और सतीश चंद्र मिश्र प्रबंधन का काम देखेंगे।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुत पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन अब इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरी चरण की 51 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि सतीश चंद्र पार्टी के मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इसके साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी चुनाव के लिये बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट










संबंधित समाचार