UP Election: बसपा ने यूपी चुनाव के लिये जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन सीटों पर बदले उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो सीटों उम्मीदवार बदले गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 8 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी करने के साथ पहले से घोषित दो उम्मीदवारों को बदल दिया है। इस सूची में चौथे चरण की बची हुई सीटों के उम्मीदवार भी शामिल हैं।
बसपा (BSP) ने पीलीभीत की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें पीलीभीत के तीन प्रत्याशी, सीतापुरी और उन्नाव के दो-दो और हरदोई का एक कैंडिडेट शामिल है।
यह भी पढ़ें |
UP Election: यूपी चुनाव के लिये बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट
बसपा की इस लिस्ट में दो प्रत्याशियों को भी बदला गया है। पार्टी ने उन्नाव की मोहान सीट पर विनय चौधरी के टिकट को काटकर सेवक लाल रावत को अब मैदान में उतारा है। वहीं, उन्नाव की भगवंतनगर सीट से अब बृज किशोर वर्मा बसपा से मैदान में होंगे। इससे पहले पार्टी ने यहां से प्रेम सिंह चंदेल पर दांव खेला था।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरी चरण की 51 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान