UP Assembly Election: बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरी चरण की 51 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

डीएन ब्यूरो

बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान वाली 55 सीटों में से 51 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मायावती ने किया दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान
मायावती ने किया दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में दीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 51 पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की है। यूपी में दूसरे चरण के लिये 55 सीटों पर मतदान होना है। मायावती ने चार सीटों को छोड़कर दूसरे चरण की शेष 51 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'हर पोलिंग में जिताना है' सत्ता में आना है' नारे के साथ आज 51 बसपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसके साथ ही मायावती ने बसपा के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करने की अपील भी की।

बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की 55 में से 51 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि शेष 4 उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। बेहट से रईस मलिक और नकुड़ से साहिल खान को टिकट मिला है। सहारनपुर से अजब सिंह और सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा उम्मीदवार होंगे। गंगोह से नोमान मसूद का नाम है। 










संबंधित समाचार