यूपी में 24 मार्च को BJP विधायक दल की बैठक, 25 को CM योगी की ताजपोशी, जानिये नये मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा। इससे एक दिन पहले 24 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जायेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी संग कई मंत्री लेंगे शपथ
सीएम योगी संग कई मंत्री लेंगे शपथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। शपथ ग्रहण से पहले 24 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनके नए मंत्रिमंडल में  शामिल होने वाले कई मंत्री भी शपथ लेंगे।

जानकारी के मुताबिक यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की ताजपोशी की तैयारियां शुरू हो गई है। नये मंत्रिमंडल के स्वरुप को लेकर योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गोरखपुर दौरे पर हैं और माना जा रहा है कि उनके लखनऊ पहुंचते ही मंत्रियों की सूची को फाइनल किया जाएगा। 

शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को कार्यक्रम शाम 4 बजे होगा। इसके लिये इकाना स्टेडियम में खास तैयारियां की जा रही हैं। इस खास मौके के लिए गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि योगी 2.0 कैबिनेट को 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा। इसमें महिलाओं और युवा फैक्टर के अलावा जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों की झलक भी देखने को मिल सकती है। योगी मंत्रिमंडल में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा।










संबंधित समाचार