यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

विधानसभा को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री से शिकायत करने भी गया था।

आरोपी  नरसिंह
आरोपी नरसिंह


लखनऊ: विधानसभा को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नरसिंह है, जो शाहजहांपुर जनपद के बबरा गांव का रहने वाला है। पुलिस नरसिंह से पूछताछ कर रही है। 

बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री से शिकायत करने गया था, लेकिन समय खत्म होने के कारण वह मुख्यमंत्री से नहीं मिल सका और उसे वहां से वापस कर दिया गया। जिससे आक्रोश में आकर उसने रविवार को 100 नंबर पर कॉल कर विधानसभा उड़ाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

विधानसभा को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया था। इस सूचना ने लखनऊ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया था। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने विधानसभा की चेकिंग की थी, लेकिन बम या कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। 

एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस की मदद से नरसिंह की लोकेशन का पता लगाया। मंगलवार को सिंधौली पहुंची एसटीएफ और थाना हजरतगंज पुलिस ने नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
 










संबंधित समाचार