UP Election: अखिलेश यादव का ऐलान- यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिये सपा कल से चलायेगी रजिस्ट्रेशन अभियान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी कल से यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिये रजिस्ट्रेशन अभियान चलायेगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा ऐलान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी राज्य की जनता के लिये 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिये लोगों के लिये रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू करेगी। अखिलेश यादव ने लोगों से इस अभियान के तहत अपना पंजीकरण कराने की भी अपील की। 

सपा ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के जो भी लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं, वे लोग सपा के शुरू हो रहे अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें। अखिलेश यादव ने कहा की सपा सरकार बनने पर वे राज्य की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। 

अखिलेश यादन ने अपील करते हुए कहा कि इसके लिये जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है, उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवाएं। जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं।










संबंधित समाचार