अखिलेश यादव योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर बोले- शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सेवा की भी लेनी चाहिए

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण हो गया है। योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, पूर्व सीएम, यूपी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, पूर्व सीएम, यूपी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण हो गया है। इसके साथ ही यूपी में योगी सरकार 2.0 का कामकाज भी औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं बल्कि जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक ट्विट किया। इस ट्विट में अखिलेश यादव ने यूपी की नई सरकार को बधाई देने के साथ ही कुछ नसीहत भी दी।

अखिलेश यादव ने कहा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

बता दें कि आज यूपी में सीएम योगी के साथ ही दो डिप्टी सीएम समेत कुल 52 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 
 

 










संबंधित समाचार