UP Election: अखिलेश यादव बोले- समाजवादी सरकार में छात्रों को दिये हर लैपटॉप की अपनी एक कहानी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में छात्रों को दिये गये हर लैपटॉप की अपनी एक कहानी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में छात्रों को दिये गये हर लैपटॉप की अपनी एक कहानी है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पिछली सरकार में दिये गये लैपटॉप राज्य के सैकड़ों के युवाओं-छात्रों के लिये बेहद मददगार बने हैं। आज भी जानकारी मिलती है कि वे लैपटॉप अब भी छात्रों के पास चल रहे हैं, ये सुनकर दे खुशी होती, ये उनके जीवन में बदलाव का साधन बना। इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में 22 लाख रोजगार देने का भी ऐलान किया।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फिर लैपटॉप दिये जाएंगे। पिछली सरकार में दिये गये हमारे लैपटॉप से बच्चों को पढ़ाई, रोजगार, नौकरी पाने में मदद मिली। भाई-बहन के अलावा वह पूरे परिवार का काम आया। लॉकडाउन के समय में तो वह एक वरदान बना और युवा उससे अपनी पढ़ाई-लिखाई कर सके।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत यदि ठीक होती तो राज्य के सैकड़ों बच्चों को स्मार्ट फोन मिल जाते। सपा सरकार में इसके लिये बड़ी संख्या में बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन भाजपा सरकार ने बच्चों के लिये इसकी जरूरत नहीं समझी। उन्होंने कहा कि आज आईटी सर्विस के बिना जीवन संभव नहीं है लेकिन योगी सरकार ने इस बात को नहीं समझा। यदि समझा होता तो राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन मिल गया होता।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस से पहले सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार मैनपुरी की जनता अखिलेश यादव को रिकार्ड वोटों से विजयी बनायेगी।










संबंधित समाचार