UP Election: अखिलेश यादव ने भाजपा को ललकारा, कहा- हम हर चैलेंज को तैयार, जगह और समय बताएं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये चल रहे प्रचार अभियान के दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव की भाजपा को चुनौती (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव की भाजपा को चुनौती (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर हैं। इस बीच राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और सियासी हमला जारी है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को ललकारा है।

अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा को बड़ी चुनौती दी है। अखिलेश ने एक ट्विट में कहा कि हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं, सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं!

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: एक तरफ बलरामपुर में खत्म हुई पीएम मोदी की रैली और दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बोला हमला!

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह ट्विट अमित शाह के हमले के जबाव में किया है। शाह ने कहा कि सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफियाऔर तुष्टिकरण की बात करते थे। आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है. भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने लिया ‘अन्न संकल्प’, कहा- किसानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा को हराएंगे

इसके साथ ही अखिलेश ने एक और ट्विट किया। इसमें अखिलेश ने कहा "बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!










संबंधित समाचार