UP Panchayat Election: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू, आज से परिसीमन, जानिये हर अपडेट

उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिये राज्य में कल से परिसीमन कराने के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2020, 12:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये शासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिये राज्य के पंचायतीराज विभाग ने भी यूपी के 49 जिलों में आंशिक परिसीमन के आदेश जारी कर दिए। पंचायत चुनावों के मद्दनेजर होने वाला परिसीमन का काम राज्य में आज से शुरू हो गया है। 

एक माह तक परिसीमन

हालांकि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर अभी तक कोई घषणा नहीं की गयी है लेकिन परिसीमन के बाद निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम सूची जनवरी में जारी की जाएगी। परिसीमन कार्य एक माह तक चलेगा। 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण होगा।

नए निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची 6 जनवरी तक

ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन 12 से 21 दिसंबर के बीच तक होना तय है। इसके लिये शासन का काम जारी है। आदेश के मुताबिक छह जनवरी को नए निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

ग्राम पंचायतों का परिसीमन जरूरी

पंचायत चुनावों के मद्देनजर पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जनवरी 2016 के बाद से मौजूदा समय तक नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम बनने या उनकी सीमाओं में विस्तार की वजह से कई ब्लॉकों या ब्लॉकों की कुछ ग्राम पंचायतें शहरी इलाकों में शामिल हो गई हैं। ऐसे में इन ग्राम पंचायतों का परिसीमन किया जाना जरूरी हो गया है। यह आंशिक परिसीमन वर्ष 2015 में हुए आंशिक परिसीमन के आधार पर किया जाएगा।

इन जिलों में होगा परिसीमन

अयोध्या, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, लखनऊ, फर्ऱूखाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, बलिया, उन्नाव, जालौन, मऊ, मथुरा, प्रतापगढ़, रामपुर, संतकबीर नगर, सोनभद्र, कुशीनगर, बलरामपुर, बदांयू, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, आगरा, फिरौजाबाद, कौशांबी, जौनपुर, सहारनपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, पीलीभीत, बहराइच, सिद्धार्थनगर, हाथरस, वारणसी, सीतापुर, महराजगंज, फतेहपुर, मेरठ, श्रावस्ती, हरदोई, बांदा, हमिरपुर और देवरिया।