UP Election: यूपी चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, किये कई लुभावने वादे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने कई लुभावने वादे किये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में जारी किया घोषणापत्र
आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में जारी किया घोषणापत्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार सियासी ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने कई लुभावने वादे किये हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। 

यूपी चुनाव के लिये जारी अपने घोषणापत्र में आप ने राज्य की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का भी वादा किया गया है। किसानों का कर्ज माफ करने और बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। 

आप ने रोजगार को लेकर बड़ा दांव खेला हैं। पार्टी ने यूपी के युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने और पांच हजार रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति महीने 1000 रुपए भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा कई लुभावने वादे जनता से किए गए हैं।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर भी कई हमले बोले और दावा किया कि इस बार यूपी की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने वाली है।










संबंधित समाचार