UP Election: यूपी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 150 उम्मीदवारों की पहली सूची

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने 150 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में उम्मीदवारों की घोषणा करते आप सांसद संजय सिंह
लखनऊ में उम्मीदवारों की घोषणा करते आप सांसद संजय सिंह


लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने का बहुत पहले की ऐलान कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने आज यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आप की इस पहली सूची में 150 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं। आप ने कहा कि बदलाव की नई राजनीति के लिये पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के साथ ही आप ने पार्टी ने ऐलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। 

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी की गंदी राजनीति को साफ करने और उस पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है, उनमें से फिलहाल 150 सीटों की पहली लिस्ट जारी की जा रही है।

इन उम्मीदवारों में 8 एमबाए, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डाक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक हैं। जातियों की बात करें तो 55 ओबीसी, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। 










संबंधित समाचार