Uttar Pradesh: कानपुर में धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला आया सामने, जांच में जुटी यूपी पुलिस

डीएन ब्यूरो

यूपी में धर्म परिवर्तन से संबंधित एक बेहद चिंताजनक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद यूपी पुलिस जांच में जुट गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..



लखनऊ: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने  कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से संबंधित सामने आयी शिकायत पर जानकारी देते हुए कहा कि परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस केस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था को बनाये रखने और इसके लिये की जा रही तैयारियों के बारे में भी मीडिया से बात की है।

यह भी पढ़ें..देखिये.. UP के लठ्ठमार SDM का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, साहब को भारी पड़ी उग्र गुस्ताखी, हुए निलंबित

एडीजी ने कहा कि धर्म परिवर्तन से जुड़ी एक शिकायत पर कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।  कानपुर निवासी एक युवती के दूसरे समुदाय के युवक संग निकाह कर धर्म परिवर्तन की शिकायत लङकी के परिजनों ने पुलिस से की है। 

यह भी पढ़ें..यूपी विधान सभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज इन 17 महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करेगी योगी सरकार

इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़की चूँकि बालिग है। इसलिये उसका धारा 164 के तहत उसका बयान कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें..Uttar Pradesh: बस हाइजैक मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

आगरा से सवारी भरी बस के अपहरण मामले में उन्होंने कहा है कि इस मामले में 4 आरोपी है, जिसमें से संजय, यतिन्द्र और श्रवण कुमार को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। जबकि चौथा आरोपी कोरोना पाजिटिव है। मुख्य आरोपी प्रदीप गुप्ता पहले ही पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आगरा में बस हाइजैक करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज़े से घटना में इस्तेमाल हुईं एक एसयूवी और सेन्ट्रो कार भी पुलिस ने बरामद की है। इस मामले मे कुल 12 आरोपियों मे से 5 गिरफ्तार हो चुके हैं।

त्योहारों को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा की सभी त्यौहारों में कोविड के नियमों का सभी को पालन करना होगा। आवश्यक पुलिस बल सभी जिलों मे भेज दिये गये हैं।
 










संबंधित समाचार