सीएम योगी समेत 5 नये सदस्यों ने ली MLC पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा समेत 5 नव-निर्वाचित सदस्यों ने आज विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ लेते सीएम योगी
शपथ लेते सीएम योगी


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा ने आज यहां विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्यमंत्री योगी समेत इन सभी नेताओं को 8 सितंबर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था।
तिलक हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधान परिषद के निर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था वाली पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार

सीएम योगी समेत डिप्टी सीएम और राज्यमंत्री ना तो विधायक थे और ना एमएलसी। नियमानुसार मंत्रिमंडल की शपथ लेने के छह महीने के अंदर सूबे के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी समेत इन सभी नेताओं को 8 सितंबर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का गाजियाबाद को तोहफा, बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन

इन सदस्यों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

एसपी के यशवंत सिंह, अशोक वाजपेयी, सरोजिनी अग्रवाल और बुक्कल नवाब तो वहीं बीएसपी के जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था।










संबंधित समाचार