यूपी के सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफा देते सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य
इस्तीफा देते सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य आज सुबह दिल्ली आये, जहां उन्होंने संसद भवन जाकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

योगी आदित्यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद ने 18 सितम्बर विधान परिषद सदस्य की शपथ भी ली थी। सीएम योगी और केशव मौर्य यूपी विधानमंडल के लिए विधान परिषद की सदस्यता ले चुके हैं, ऐसे में अब उन्हें सांसद पद से इस्‍तीफा देना था।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस्तीफा देने से पहले सीएम योगी गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद थे। सीएम योगी पांच बार लगातार गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद रहे जबकि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहली बार फूलपुर से सांसद बने थे। इससे पहले वह सोरांव से विधायक का चुनाव जीते थे।

 

यह भी पढ़ें | जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य !










संबंधित समाचार