Night Curfew in UP: मुख्य सचिव का जिलाधिकारियों को निर्देश, कोरोना मामलों के आकलन के बाद लगाएं नाइट कर्फ्यू

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को कोरोना स्थिति के आकलन का निर्देश दिया है, ताकि इसके बाद जरूरत पड़ने पर प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सके। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार भी पूरी तरह सक्रिय है लेकिन इसके बावजूद भी इसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है। अब राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी के आदेशों के बाद यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिये सभी जिलाधिकारियों के लिये एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आंकलन करने को कहा है। इसके साथ ही इस निर्देश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के आंकलन के बाद जरूरत पड़ने पर प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। इसके लिये भी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मुख्य सचिव के आदेश के बाद डीएम अपने जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले सकेंगे।

यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसकी रोकथाम के लिये सीएम योगी के निर्देशों पर कोविड प्रोटोकाल का भी राज्य में सख्ती से पालन कराया जा रहा है लेकिन स्थित लगातार बढञती जा रही है। 

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को नया प्लान बनाने के निर्देश जारी किया, जिसके बाद मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को यह नया आदेश जारी किया है। जिसमें कोरोना के मामलों के आंकलन के बाद नाइट कर्फ्यू लगाने को कहा गया है।
 










संबंधित समाचार