लोकसभा चुनाव: 20 राज्य की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान कल

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानि गुरूवार को मतदान होने जा रहा है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कल किन-किन जगहों पर होगा मतदान..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानि गुरूवार को मतदान होने जा रहा है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा।

जिन 20 राज्यों में मतदान होना है उनमें  असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालेंड, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप शामिल है। प्रथम चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। 

यूपी की 8 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए 16633 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 96 उम्मीदवार अपना चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार मंगलवार यानि 9 अप्रैल की शाम थम गया। 

पहले चरण में इन-इन सीटों पर होगा मतदान

-बिहार में 4 सीटों पर मतदान होगा जिनमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई है।

-उत्तराखंड- 5 सीटों पर वोटिंग होना है जिसमें  हरिद्वार, नैनीताल-उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल है।

-महाराष्ट्र में 7 सीटों पर मतदान होना है वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, यवतमाल है।

-पश्चिम बंगाल में 2 सीटों पर मतदान होगा..सीटों के नाम- कूचबिहार और अलीपुर दुआर

-छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर वोटिंग होनी है जिसका नाम बस्तर है।

-जम्मू कश्मीर में 2 सीट सीटों पर मतदान होगा जिनमें बारामूला, जम्मू है

-ओडिशा में 4 सीटों कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट पर मतदान होगा।

-असम में 5 सीटों तेजपुर, कलियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर पर मतदान होगा।

-त्रिपुरा में 1 सीट पर मतदान होना जिसका नाम त्रिपुरा पश्चिम है। 

-मणिपुर में 1 सीट आउटर मणिपुर सीट पर मतदान है। 

-आंध्र प्रदेश में सभी 25 सीटों पर वोटिंग होगी जिनमें अराकु, श्रीकाकुलम, विजियानगरम, विशाखापटनम, अनाकापल्ले, ककिनाड़ा, अमालापुरम, राजामुन्दरी, नरसापुरम, इलुरू, मछलीपटनम, विजयवाड़ा, गुंटुर, नरसाराओपेट, बापतला, ओन्गोले, नन्दयाल, कुरनूल, अनन्तपुर, हिन्दुपुर, कडापा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट, चित्तूर शामिल है।

-तेलंगाना में 17 सीटों आदिलाबाद, पेड्डापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकन्दराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोन्डा, भोंगीर, वारंगल, महाबूबाबाद, खम्माम पर मतदान होना है। 

-मेघालय में 2 सीट शिलांग, तुरा पर मतदान होगा

-अरुणाचल प्रदेश में 2 सीट अरूणाचल पश्चिम, अरूणाचल पूर्व  पर वोटिंग होना है।

-लक्षद्वीप में 1 सीट लक्षद्वीप पर मतदना होना है

-अंडमान व निकोबार में 1 सीट अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर मतदान होना है। 

-सिक्किम में 1 सीट सिक्किम पर वोटिंग होनी है। 

-नगालैंड में 1 सीट नागालैंड पर वोटिंग है। 

-मिजोरम में सीट मिजोरम पर मतदना होगा।










संबंधित समाचार