लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा कार्यालय पर अहम बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा पार्टी दफ्तर पर बसपा नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
लखनऊ: यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गुरूवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा पार्टी दफ्तर पर एक अहम बैठक का आयोजन हुआ।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सपा में बड़े फेरबदल संभव, अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ किया विचार विमर्श
हालांकि इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती नही शामिल हुई लेकिन यूपी के सभी प्रमुख बसपा और चुनावी रणनीतिकार बैठक में मौजूद रहे। बैठक में सपा बसपा गठबंधन, चुनावी मुद्दे और आगामी पार्टी की रणनीति जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज तय होगी चुनावी रणनीति, गठबंधन पर भी फैसला
बसपा दफ्तर में हुई इस बैठक को अहम इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि इस बैठक में बसपा के प्रदेश भर के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा सीट कैराना व नूरपुर विधानसभा सीट के चुनाव पर भीचर्चा हुई।