लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कोरोना वायरस के संकट से पैदा हुई स्थिति के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को वित्त विधेयक पारित करने के बाद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट से पैदा हुई स्थिति के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को वित्त विधेयक पारित करने के बाद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में वित्त विधेयक-2020 को बिना चर्चा के पारित किया गया।
लोकसभा को वित्त विधेयक पारित करने के बाद स्थगित कर दिया गया। #Coronavirus pic.twitter.com/edJZRk7Gu1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2020
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश में पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर सदन में सभी दलों के नेताओं ने बिना चर्चा के वित्त विधेयक पारित कराने पर सहमित दी।
विधेयक पारित होने के बाद बिरला ने कार्यवाही अनिश्चतकाल स्थगित करने की घोषणा की। संसद का 31 जनवरी से शुरू हुआ वर्तमान सत्र तीन अप्रैल तक चलना था किंतु कोरोना वायरस संकट के कारण इसे सोमवार को ही स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Congress on COVID-19: कोरोना को लेकर सरकार की नीति पर कांग्रेस ने दागे सवाल
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें