Pakistan: पाकिस्तान में विपक्ष के नेता फवाद चौधरी को 14 दिन की जेल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखिर क्या है पूरा मामला

फवाद चौधरी को बुधवार को किया गया गिरफ्तार
फवाद चौधरी को बुधवार को किया गया गिरफ्तार


इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान में किस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। विपक्ष के नेता फवाद चौधरी पर संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है। फवाद को बुधवार को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को पाकिस्तान की एक अदालत ने एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा को उकसावा देने के आरोप में शुक्रवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनके खिलाफ इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस स्टेशन में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) के सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। 

फवाद चौधरी को बुधवार को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया था। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से 52 वर्षीय फवाद चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल भेज दिया गया।

पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी फवाद को बुधवार को लाहौर में उनके आवास पर मारे गये छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था।










संबंधित समाचार