यूपी विधानसभा सत्र का आखिरी दिन, बिजली के मुद्दे पर आजम खान ने श्रीकांत शर्मा को लताड़ा..

डीएन संवाददाता

उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर पर सदन में अपना पक्ष रखा तो विपक्ष ने हंगामा काटते हुए वाक आउट कर दिया।

यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)
यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र के अंतिम दिन कानून व्यवस्था पर चर्चा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार हुई जहां कांग्रेस विधायकों ने सदन शुरू होते ही वाक आउट कर दिया वहीं विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर अपना जवाब सदन में रखा।
 

आजम खान (फाइल फोटो)

सदन में आजम खान और श्रीकांत शर्मा के बीच हुई नोक-झोंक

यूपी विधानसभा के आखिरी दि‍न शुक्रवार को लॉ एंड ऑर्डर के साथ बिजली के मुद्दे पर भी विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। सदन में सपा की तरफ से नितिन अग्रवाल ने बिजली पर सवाल पूछा तो ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में बिजली की कमी नहीं है। इस पर आजम खान ने पूछा कि क्या पुरानी सरकार की व्यवस्था से राज्य को बिजली दी जा रही है या कोई नई व्यवस्था की गयी है। आजम के सवाल पर शर्मा जवाब दे ही रहे थे तभी आजम ने कहा कि गोलमोल जवाब मत दीजिए। ऐसे जवाब देकर हम विपक्ष में बैठे हैं। इसके बाद आजम के सपोर्ट में सपा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि ये सरकार सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रही है इसलिए हम वॉकआउट करते हैं।


गौरतलब है कि पहले विधानसभा सत्र 22 मई तक चलना था लेकिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सत्र शुक्रवार को ही खत्म कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार