Cyber Crime in Bihar: चंद मिनटों में अकाउंट से ट्रांसफर किए लाखों रुपए, भारी पर रही पुलिस की सुस्ती

डीएन ब्यूरो

बिहार में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। हाल ही में फिर से एक और नया मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटनाः बिहार में साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बैंक खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले लाखों लोगों को मिलेगी मनचाही जॉब, जानें कहां-कितने पद है खाली

पटना सिटी इलाके के गायघाट की रहने वाली निधि के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 10 लाख रुपये उड़ा लिये हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए आलमगंज थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें: रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बना एक रसोइया, अपने टैलेंट से जीता सबका दिल

पीड़िता निधि कुमारी का कहना है कि उसके पुणे के आइसीआइसी बैंक की ओर से 12 लाख 40 हजार रुपए का लोन मिला था, जिसके बाद वो पैसे सीधे उसके अकाउंट में आ गए थे। जैसे ही पैसे उसके अकाउंट में आए वैसे ही साइबर अपराधियों ने 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। निधि कुमारी ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।










संबंधित समाचार