लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, यमराज बनकर आये ट्रक ने घर के बाहर सो रहे बच्चों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने घर के बाहर सड़क किनारे एक चारपाई पर सो रहे तीन बच्चों को रौंद डाला। दो बच्चों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने घर के बाहर सड़क किनारे एक चारपाई पर सो रहे तीन बच्चों को रौंद डाला। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चा बुरी तरह घायल है। इस सड़क हादसे के बाद दोषी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। मृतक बच्चों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
यह हादसे तिकुनिया मंडी समिति सं सटी कंजड़ बस्ती में हुआ। यहां तीन बच्चे सड़क किनारे एक चारपाई पर सो रहे थे। तभी तिकुनिया से खैरटिया की तरफ तेज गति से जा रहे ट्रक ने चारपाई के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। दो बच्चों पर ट्रक का पहिया चढ़ गया, जिनकी मौत हो गई। जबकि एक बच्चा उछलकर दूर जा गिरा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, ट्रक की चपेट में आने से एक और युवक की दर्दनाक मौत
इस हादसे में शंकर (16) पुत्र बुधराम, रवि (8) पुत्र कमलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि विनोद (18) पुत्र बेकारू घायल हो गया। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद चीख पुकार से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने बाद ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा.. ट्रक पलटने से चार की मौत, 42 घायल