कुशीनगर: सचिव और प्रधान की मिलीभगत का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, बिना काम कराए डकारे लाखों रुपये

डीएन ब्यूरो

यूपी के कुशीनगर जनपद में गुरुवार को सचिव और प्रधान की मिलीभगत का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सचिव और प्रधान का फर्जीवाड़ा उजागर
सचिव और प्रधान का फर्जीवाड़ा उजागर


कुशीनगर: जनपद के विकास खंड हाटा के एक गांव में बिना काम कराए लाखों रुपए का भुगतान करा लिया गया। विकास हाटा के एक ग्रामसभा में बने खेल मैदान में जिम के सामान के नाम पर एक माह पहले एक लाख के करीब एक फर्म में भेज कर निकाल लिया गया है। तो वही हाटा विकास खंड के ही दूसरे गांव में भूमिगत नाली निर्माण के नाम पर बिना काम कराए अस्सी हजार रुपए निकालकर सचिव व प्रधान की मिलीभगत से धन का बंदरबाट करने का मामला प्रकाश में आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकास खंड हाटा के ग्रामसभा सोहसा मठिया में छोटी नहर से नगीना के घर तक भूमिगत नाली खड़ंजा निर्माण कार्य के नाम पर अस्सी हजार चार सौ चौदह रुपए विगत 6जून को राज्य वित्त से एक एजेंसी  वैष्णो इंटर प्राइजेज के खाते में पैसा भेजकर निकाल लिया गया है जबकि उक्त परियोजना पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: विकास कार्यों की समीक्षा के लिये दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव

Caption

दूसरी तरफ हाटा विकास खंड  के गांव भिस्वा बाजार में समाज कल्याण से संचालित जूनियर हाई स्कूल गेट के सामने बने खेल मैदान में जिम के सामान लगाने के नाम पर विगत 10 अप्रैल 2024 को वैष्णो इंटरप्राइजेज नामक फर्म के खाते  में भेजकर सरकारी धन की निकासी कर  ली गई। लेकिन खेल मैदान में कही भी जिम के समान नही लगाए गए है। ग्रामप्रधान एव सचिव द्वारा  सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब ग्रांउड जीरो पर जाकर पता किया तो वास्तविकता कुछ और निकली। खेल के मैदान में कही भी काम नहीं दिखाई दिया। बिना काम कराए पैसे का भुगतान करा कर सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा  सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगरः स्टिंग ऑपरेशन से लेखपाल की काली करतूतों का हुआ पर्दाफाश.. नौकरी नहीं हो रही दलाली

इस संबध में जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार