

अगर आप अपने बच्चे को स्मार्ट बनाने के लिए छोटेपन से ही उसे स्मार्टफोन यूज करवा रहे हैं तो ज़रा सावधान हो जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि एक शोध से पता चला है कि स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चे के बोलने में देरी कर सकता है।
नई दिल्लीः अगर आपका लाडला या लाडली आपके स्मार्ट फोन को ज्यादा देर तक यूज कर रहा है तो इस बात पर आपको ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा इसलिए कि शोध से पता चला है कि स्मार्टफोन, टैबलेट और स्क्रीन वाले दूसरे उपकरणों के साथ बच्चे का ज्यादा समय बिताना बच्चे के बोलने में देरी कर सकता है।
शोध से पता चलता है कि स्क्रीन वाले उपकरणों के हर 30 मिनट ज्यादा इस्तेमाल से बोलने में देरी की आशंका 49 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। कनाडा के ओनटोरियो स्थित हॉस्पीटल फॉर सिक चिल्ड्रेन की बालरोग विशेषज्ञ कैथरीन बिरकेन का कहना है कि बच्चों को एक निश्चित समय तक ही स्क्रीन वाले उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए।
शोध की रिपोर्ट सैन फ्रांसिस्को में हुई पिडिएट्रिक एकेडमिक सोसाइटीज की बैठक में पेश की गई। शोध करने वाली टीम ने 6 महीने से लेकर दो साल की उम्र तक के 894 बच्चों का अध्ययन किया। इस शोध के परिणाम अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के दिशा-निर्देश के भी अनुकूल हैं, जिसमें 18 महीने से छोटे बच्चों को किसी तरह के स्क्रीन मीडिया से दूर रखने के लिए कहा गया है।
No related posts found.