आसियान-भारत समुद्री अभ्यास को लेकर जानिये भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले का ये बड़ा बयान
सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने कहा है कि हाल ही में आयोजित पहला आसियान-भारत समुद्री अभ्यास (एआईएमई) भारत और आसियान देशों के बीच गहरे व ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों का प्रमाण है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिंगापुर: सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने कहा है कि हाल ही में आयोजित पहला आसियान-भारत समुद्री अभ्यास (एआईएमई) भारत और आसियान देशों के बीच गहरे व ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों का प्रमाण है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारभारतीय नौसेना और रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (आरएसएन) ने दो से आठ मई तक चले समुद्री अभ्यास की सह-मेजबानी की थी। इस अभ्यास में नौ जहाज, छह विमानों और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) और भारत के 1,800 से अधिक कर्मियों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें |
बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में सिंधु, प्रणीत
दस देशों के समूह आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।
उच्चायुक्त अंबुले ने बुधवार को कहा कि जीवंत आर्थिक संबंधों और सभी के लिए प्रगतिशील भविष्य की बढ़ती भावना के माध्यम से रिश्तों को और मजबूत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणीत ने रचा इतिहास, सिंगापुर सुपर सीरीज खिताब किया अपने नाम
उन्होंने कहा कि आसियान-भारत समुद्री अभ्यास भारत और आसियान देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों का प्रमाण है।