Corona Virus: बढ़ी मौत की संख्या, फेसबुक का ऑफिस हुआ बंद

डीएन ब्यूरो

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में हो गई है। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस के चलते सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के तीन दफ्तर बंद हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूर खबर..

फेसबुक का ऑफिस बंद
फेसबुक का ऑफिस बंद


लंदनः कोरोना वायरस के कारण इटली में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 196 हो गया जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 49 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के तीन दफ्तर बंद हो गए हैं। फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे घर से काम करें।

फेसबुक ने कहा है कि उनका एक कर्मचारी सिंगापुर से लंदन के फ्रिटजोविया स्थित दफ्तर में आया था। वह यहां पर 24 से 26 फरवरी तक था। बाद में वह कोरोना संक्रमित हो गया। इसलिए हमने लंदन स्थित अपने दफ्तरों को बंद कर दिया है।

कोरोना वायरस की जांच

इसके अलावा फेसबुक में अपने कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़े कई निर्देश भी दिए हैं। फेसबुक ने कहा है कि सभी लोग अपने घर से काम करेंगे और कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत अपना जांच करवाएं।










संबंधित समाचार