Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन, राहुल गांधी ने केरल के काजू श्रमिकों से की बातचीत
कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली है। भारत जोड़ो यात्रा के 8वें दिन राहुल गांधी ने केरल में काजू श्रमिकों से बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्लम: कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन है। हालांकि यात्रा को आज 9 दिन हो चुके हैं लेकिन कल गुरूवार को भारत जोड़ो यात्रा की छुट्टी रही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल के कोल्लम जिले में पदयात्रा की। इस मौके वे उन्होंने कोल्लम के काजू श्रमिकों से मिले और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की।
राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही भारत यात्रा शुक्रवार सुबह समुद्र के किनारे नींदकारा में रुकी। राहुल गांधी ने काजू श्रमिकों, काजू उद्यमियों, ट्रेड यूनियन और आरएसपी एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत की।
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र तथा केरल सरकार के उदासीन रवैये के कारण काजू कारोबार के लिए मशहूर कोल्लम में पिछले कुछ समय से 700 कारोबारियों को काम बंद करने को मजबूर होना पड़ा है जिसके कारण काजू श्रमिकों के समक्ष बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है।
कांग्रेस ने कहा है कि काजू कारोबारियों पर यह मार पिछले कुछ साल के दौरान ज्यादा पड़ी है और इसके कारण आज लाखों काजू श्रमिक बेरोज़गार हो गए हैं। पार्टी ने केरल के काजू श्रमिकों की इस दुर्दशा के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ना तो केंद्र सरकार गंभीर है, ना ही राज्य सरकार इस पर ध्यान दे रही है।
पार्टी ने कहा, “केरल का कोल्लम जिला कभी विश्व की काजू राजधानी के रूप में फेमस था, वहां हालत यह है कि पिछले कुछ समय के दौरान ही 780 लाइसेंसी काजू फैक्ट्रियों में से 80 से भी कम बची हैं।”