कासगंज: नोटिस के बाद भी बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी, प्रशासन बेख़बर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे के बाद भी बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी ,कासगंज में बेसमेंट में चल रही संस्कृति लाइब्रेरी, एसडीएम सदर ने लाइब्रेरी को बंद करने के बाद दिया था नोटिस। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी
बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी


कासगंज: दिल्ली में वर्षा का पानी बेसमेंट में घुसने से तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नितिन रमेश गोकर्ण ने सभी विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों को शासनादेश जारी किया था। इसमें लिखा था कि प्रदेश में पार्किंग के बजाय बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रहीं दूसरी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदेश व्हाट्स ऐप के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए थे, कासगंज की जिलाधिकारी मेघा रूपम ने एसडीएम सदर एवं नियत प्राधिकारी संजीव कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके तिवारी को बेसमेंटों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, ये पहले अमॉपुर रोड स्थित संस्कृत लाइब्रेरी पहुंचे जो की बेसमेंट में बनी थी , इसमें प्रवेश के लिए गेट पर बायोमेट्रिक लगा था। लाइब्रेरी में प्रवेश भी बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगाने पर ही मिलता है।

यह भी पढ़ें | कासगंज में 15 अगस्त को लेकर खुफिया अलर्ट, धारा 144 लागू, इस बार तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं

बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी

नोटिस के बाद भी चल रही बेसमेंट में लाइब्रेरी 

एसडीएम सदर ने तत्काल लाइब्रेरी को बंद करा दिया था । एसडीएम सदर के आदेश पर जेई जूनियर इंजीनियर विनियमित क्षेत्र ओम प्रकाश भवन ने मालिक को नोटिस भी भेज दिया था, इसके वावजूद भी संस्कृति लाइब्रेरी अभी भी बेसमेंट में चल रही है 

यह भी पढ़ें | कासगंज: बारिश के बाद बाढ़ का कहर, आधा दर्जन गांवों में घुसा पानी, राहत-बचाव कार्य जारी

नोटिस के बाद भी चल रही लाइब्रेरी

बेसमेंट में लगा है बायोमेट्रिक, पढ़ते है 130 बच्चे 

संस्कृति लाइब्रेरी में बायोमेट्रिक लगा है लाइब्रेरी के सदस्य उस पर अंगूठा लगाते है तभी गेट खुलता है। इसके अलावा कोई और या किसी सदस्य ने फीस जमा नहीं की उसके अंगूठा लगाने से गेट नहीं खुलता है। लाइब्रेरी के मालिक ने ये व्यवस्था बिना फीस के प्रवेश रोकने के लिए की है। बताते चलें कि दिल्ली में जिस बेसमेंट की कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की जलभराव से मृत्यु हुई उसमें भी ऐसा ही बायोमेट्रिक लगा था। 










संबंधित समाचार