क्या भाग्य देगा येदियुरप्पा का साथ.. फिर बनेंगे मुख्यमंत्री?

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंचकर भी बहुमत के दूर है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बन पायेंगे?

बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)


बेंगलुरू: कर्नाटक की सभी 222 सीटों के रूझान सामने आने के बाद भाजपा का सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है। राज्य में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद 17 मई को येदियुरप्पा को कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा की जीत के बाद येदियुरप्पा आज पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए आज शाम तक दिल्ली पहुंच रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज के इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कौन हैं येदियुरप्पा।

 27 फरवरी 1943 को लिंगायत परिवार में येदियुरप्पा का जन्म हुआ था। जब येदियुरप्पा चार साल के थे, तब ही उनकी माता की मौत हो गई। उन्होंने कला से स्नातक किया है। 1965 में वे समाज कल्याण विभाग के लिये चुए गए। लेकिन वे शिकारीपुर चले गए, जहां उन्होंने वीरभद्र शास्त्री चावल मील में किरानी की नौकरी कर ली। 

बता दें कि येदियुरप्पा का नाम विवादों से भी घिरा रहा है। खनन घोटोले को लेकर उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। साल 2010 में उन पर बेटों को जमीन आवंटित करने के लिए पद के दुरुपयोग का भी आरोप लगा था लेकिन बाद में उन्हें विवादित मामलों में कोर्ट न राहत दे दी। 










संबंधित समाचार