चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 30 मोबाइल और 3 सोने की चेन बरामद
कल्याणपुर पुलिस ने देर रात गोपाल टावर के पास चेकिंग करते वक्त संदिग्ध लग रहे 4 शातिर अपराधियों को घेराबन्दी कर धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने कई लूट की घटना को भी कबूला है।
कानपुर: शहर में चलाये जा रहे लूट-अपराध नियंत्रण अभियान में कल्याणपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने देर रात गोपाला टावर के समीप चार शातिर आरोपियों को लूट की योजना बनाते धर दबोचा। आरोपियों से चोरी के 30 मोबाइल और 3 सोने की चेन बरामद की गयी।
यह भी पढ़ें: कानपुर: खेत में मिली बसपा नेता की सिर कटी लाश
घेराबन्दी कर धर दबोचा
यह भी पढ़ें |
कानपुर में सेंट्रल बैंक के बाहर हुई लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहर में लूट और डकेती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और आये दिन चेकिंग अभियान समेत देर रात गस्त करने में जुटी है। कल्याणपुर पुलिस ने देर रात गोपाल टावर के पास चेकिंग करते वक्त संदिग्ध लग रहे 4 शातिर अपराधियों को घेराबन्दी कर धर दबोचा। पकड़े गए शातिर दीपक, अंकित, धर्मेश और मिंटू है। सभी कानपुर के ही निवासी हैं।
यह भी पढ़ें: कानपुर: नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बरामद किये ये सामान
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों से चोरी के 30 मोबाइल, महिलाओं से छीनी गयी 3 सोने की चेन, 1 लेपटॉप व अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने कई लूट की घटनाओं को भी कबूला है।
मोबाइल और चेन खींच कर होते थे फरार
पुलिस लाइन में सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से शहर में ये आतंक मचाये हुए थे, आये दिन शहर के क्षेत्रों से ये शातिर बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों से मोबाइल और महिलाओं की चेन व टप्स खींच कर फरार हो जाते थे। जिसके बाद इन्हें देर रात कल्याणपुर पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। चारों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|