कानपुर: गंगा स्वच्छता दिवस पर सफाई अभियान का आगाज

डीएन संवाददाता

कानपुर में जिलाधिकारी ने शनिवार को गंगा स्वच्छता दिवस के मौके पर सफाई अभियान की शुरूआत की।

सफाई अभियान की शुरूआत
सफाई अभियान की शुरूआत


कानपुर: जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने ‘स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान’ के तहत शनिवार को गंगा स्वच्छता दिवस की शुरुआत की। इस मौके पर सरसैया घाट में गंगा सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत डीएम ने 51 जागरूकता रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी रथ में सफाई से संबंधित आडीयो कैसेट लगे हैं जो शहर की हर गली, मोहल्लों में सफाई का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर गंगा स्वच्छता के संबंध में मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें: फिर उठा गंगाजल की शुद्धता पर सवाल, 'गंगा जल' कहें या 'कीड़ा जल’

केंद्र सरकार व राज्य सरकार की पहल

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का प्रयास है। गंगा अविरल निर्मल रहे इसके लिए शहरवासियों की बड़ी जिम्मेदारी है। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को किसी एक घाट को सफाई के लिए चुना जाएगा, जिससे घाटों को गंदगी से मुक्त किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में भी यह कार्य प्रधान आदि के द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कानपुर में गंगा का जलस्तर गिरा, बढ़ी चिंताएं

प्लास्टिक बोतल, पालीथीन फेंकने पर होगी कार्यवाही

घाट पर दुकानदारों को प्लास्टिक व पालीथीन के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया व हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार ऐसा करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

अवैध कब्जेदारों को हटाया जाएगा

डीएम ने घाटों पर अवैध कब्जे के संबंध में निरीक्षण किया और कहा कि अवैध किराएदारों का आइडेंटिफिकेशन किया जाएगा,  जिसके बाद अवैध कब्जेदारों को हटाया जाएगा।










संबंधित समाचार