कानपुर में लव जिहाद के कई मामले आये सामने, आईजी से मिले पीड़ित परिजन, जांच के लिये बनेगी एसआईटी
कानपुर में लव जिहाद से जुड़े मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पीड़ित परिजनों ने आईजी रेंज से मिलकर इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। जांच के लिये एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
कानपुर: शहर में एक के बाद एक लव जिहाद के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक जिले में लगभग पांच मामले सामने आ चुके है। आशंका डताई जा रही है कि अभी और मामले सामने आ सकते है। प्रशासन भी लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर हैरान है। अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
लव जेहाद से सामने आ रहे मामलों के बीच सोमवार को तीन पीडि़त परिवारों ने आइजी रेंज मोहित अग्रवाल से मुलाकात की और उनके साथ कथित तौर पर हुई नाइंसाफी से अवगत कराया। परिजनों ने यह भी बताया कि किस तरह से ब्रैन वॉश करके उनके साथ एक तरह से धोखाधड़ी की गयी। आईजी ने सभी को इस मामले की एसआईटी से जांच कराने का विश्वास दिलाया है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एसआईटी करेगी बीएमसी के कामकाज में 'अनियमितताओं' की जांच करेगी
लव जिहाद के सामने आ रही घटनाओं में सबसे ज्याजा चर्चा जूही लाल कॉलोनी की है, जहां से अब तक पांच मामले समेत आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि आईजी से सोमवार को मुलाकात करने वाले परिवारों ने भी फिर इस ठिकाने का नाम लिया, जहां से उन्हें जाल में फंसाया गया। बताया जाता है कि जूही लाल कॉलोनी के लड़कों ने इन लड़कियों का ब्रेन वॉश कर जाल में फंसाया।
पुलिस ने लव जेदाह के पनकी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पनकी मामले में पीड़ित युवती के पिता ने जूही लाल कॉलोनी निवासी समीर पर उनकी लड़की का धर्मांतरण कराने व निकाह करने की कोशिश करने की बात कही है। अन्य मामलों में भी जल्द एसआइटी का गठन कर जांच की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Love Jihad in UP: मुजफ्फरनगर में भी लव जिहाद का मामला दर्ज, शादीशुदा महिला के धर्मांतरण की साजिश