कानपुर में मस्जिद से पकड़ा गया संदिग्ध युवक
कानपुर में पीली मस्जिद से एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस युवक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
कानपुर: मूलगंज थाने के अंतर्गत तोपखाना बाज़ार स्थित पीली मस्जिद से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस पूछताछ के लिये संदिग्ध को अपने साथ थाने ले गयी। पकड़ा गया युवक संदिग्ध तरीके से नमाज़ के लिए लाइन में खड़ा हुआ, जिसकी कुछ नमाज़ियों ने शिकायत की
यह भी पढ़ें |
कानपुर में बिजली के खम्भे से लटका हुआ शव देख इलाके में मची अफरा तफरी
क्या कहना है एसपी ईस्ट का
एसपी ईस्ट, अनुराग आर्या ने बताया कि मूलगंज थाना के अंतर्गत सूचना मिली कि मस्जिद मे एक संदिग्ध युवक नमाज़ के लिए लाइन में खड़ा हुआ है, जो कि संदिग्ध बताया जा रहा है। वहां मौजूद नमाज़ियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को मस्जिद से धर दबोचा। जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस थाने ले आयी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ पीरू निवासी गोरखपुर बताया है। युवक गोरखपुर से होते हुए यहां पहुंचा है। युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
युवक ने पुलिस को दो मोबाइल नंबर दिए है। नंबर को चेक करवाने पर पता चला कि एक की लोकेशन बिजनौर और एक की लखनऊ है। पुलिस के अनुसार फिलहाल युवक का मेडिकल कराया जाएगा। संदिग्ध युवक की सूचना खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गयी है।