कानपुर: निकाय चुनाव के लिये नामांकन की तैयारियां पूरी, नगर निगम का निरीक्षण
डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव के नामांकन को लेकर नगर निगम के नामांकन की जो भी डिटेल्स होंगी, सभी ऑनलाइन तरीके से फीड होंगी। नामांकन की व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। नामांकन पत्र बंट रहे हैं। नामांकन कक्ष में केवल 5 व्यक्तियों को ही जाने दिया जाएगा।
कानपुर: नगर निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने आलाधिकारियों के साथ नगर निगम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी अखिलेश मीणा, नगर आयुक्त अविनाश सिंह समेत कई अलधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
निकाय चुनाव: कानपुर में निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन
नामांकन की तैयारियां पूरी
कानपुर जिले में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 22 नवम्बर को मतदान होना है। नामांकन के लिए प्रत्याशी नगर निगम में पहुंच रहे है और पर्चा भरने में जुट गए हैं। चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाप्रशासन की टीम नगर निगम पहुंची। जहां डीएम सुरेंद्र सिंह ने आलाधिकारियों के साथ-साथ सारे परिसर का निरीक्षण किया और आलाधिकारियों को नामांकन की प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से निभाने के सख्त निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर निगम के बाहर डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त ने नगर निगम वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी आम आदमी पार्टी
6 तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव के नामांकन को लेकर नगर निगम के नामांकन की जो भी डिटेल्स होंगी, सभी ऑनलाइन तरीके से फीड होंगी। नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली गयी है। नामांकन पत्र बंट रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर्स कक्ष में तैनात है। नामांकन कक्ष में 5 व्यक्ति को ही जाने दिया जाएगा, जिसमें प्रत्याशी, प्रस्तावक, इलेक्शन एजेंट और दो अधिकृत व्यक्ति ही जा सकेंगे। जिससे शान्तिपूर्ण नामांकन हो सके। वहीं नामांकन की प्रक्रिया 6 तारीख तक चलेगी।