Madhya Pradesh Floor Test: CM पद से कमलनाथ का इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे के बीच एक बड़ी खबर आई है। 15 महीने की सरकार के बाद कमलनाथ ने अपना इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

कमलनाथ (फाइल फोटो)
कमलनाथ (फाइल फोटो)


भोपालः मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी बवाल को लेकर आज सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले आज अपना इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। 

शुक्रवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में माफियाओं को खत्म करने का काम किया, बीजेपी को यहां सरकार चलाने के लिए 15 साल मिले। कमलनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कहा कि हमने आम लोगों के लिए काम किया, लेकिन ये भाजपा को रास नहीं आया। हमारी सरकार पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा, बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया लेकिन हमें उनके लिए काम नहीं करने दिया।

कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान किया। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं था और आज शाम को फ्लोर टेस्ट होना था। लेकिन उससे पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया।










संबंधित समाचार