न्यायाधीश एन.वी. रमना ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में की शपथ ग्रहण

डीएन संवाददाता

न्यायाधीश एन.वी. रमना ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अब से कुछ देर पहले शपथ ग्रहण की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

न्यायाधीश एन.वी. रमना
न्यायाधीश एन.वी. रमना


नई दिल्ली: न्यायाधीश एन.वी. रमना ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अब से कुछ देर पहले शपथ ग्रहण की है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अब से कुछ देर पहले उन्हें शपथ दिलाई है।

निवर्तमान सीजेआई एसए बोबडे कल रिटायर हुए थे और आज न्यायमूर्ति एनवी रमना अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) के तौर पर शपथ ली। 

इसके पहले न्यायमूर्ति एनवी रमना साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे। इसके बाद दो सितंबर 2013 को न्यायमूर्ति रमन्ना का प्रमोशन हुआ और इसके बाद वो दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 

एनवी रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में एक कृषि परिवार में हुआ था। न्यायमूर्ति रमना ने दस फरवरी 1983 में वकालत शुरू कर दी थी।

न्यायमूर्ति एनवी रमना किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने विज्ञान और वकालत में स्नातक किया है। 27 जून 2000 को जस्टिस रमना आंध प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए। 
 

 










संबंधित समाचार