जस्टिस एम एस रामाचंद्र राव बने हिमाचल हाई कोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश, ली पद की शपथ
न्यायमूर्ति मामिदन्ना, सत्य रत्न श्री रामचंद्र राव ने मंगलवार को यहां हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिमला: न्यायमूर्ति मामिदन्ना, सत्य रत्न श्री रामचंद्र राव ने मंगलवार को यहां हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में राजभवन में एक भव्य समारोह में न्यायमूर्ति राव को पद की शपथ दिलवाई।
यह भी पढ़ें |
दीपक मिश्रा बने देश के नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलायी शपथ
एक बयान के मुताबिक, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया और राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पढ़ा।
न्यायामूर्ति राव का जन्म सात अगस्त 1966 को हैदराबाद में हुआ। उन्होंने भवन न्यू साइंस कॉलेज, उस्मानिया से गणित विषय में स्नातक और 1989 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद से एलएलबी किया है।
यह भी पढ़ें |
जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की ली शपथ, जानिये ये बड़े अपडेट