Jharkhand Accident: रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा, 4 की मौत
झारखंड के रामगढ़ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंद दिया, जिसमें तीन स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आलू लदे एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और ऑटो चालक शामिल हैं।
घटना में कई अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
स्कूल जाते बच्चों की ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गुड विल नामक स्कूल के बच्चे सुबह अपने घर से ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जब वे मठवाटांड़ के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो के ड्राइवर और तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: पुराने आलू को केमिकल से नया बनाने का घातक खेल, फूड विभाग की सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों ने किया जाम
घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इसके बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलने के बाद रामगढ़ की विधायक ममता देवी भी मौके पर पहुंची।
निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि सरकार के आदेशों के बावजूद निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: