Jharkhand: धनबाद में दर्दनाक हादसा, क्लीनिक में आग लगने से डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत, 25 मरीज थे भर्ती

डीएन ब्यूरो

झारखंड के धनबाद से एक दर्दनाक खबर है। यहां हाजरा स्थित एक क्लीनिक में आग लगने से 6 डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

क्लिनिक में आग लगने से 6 लोगों की मौत
क्लिनिक में आग लगने से 6 लोगों की मौत


रांची: झारखंड के धनबाद से एक दर्दनाक खबर है। यहां हाजरा स्थित एक क्लीनिक में आग लगने से डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत हो गई। आग की घटना के दौरान क्लिनिक में करीब 25 मरीज भर्ती थे। इस घटना के बाद सभी मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है।

जानकारी के मुताबिक धनबाद के टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लीनिक में बीती देर रात दो बजे आग लग गई। आग लगने के कारण क्लीनिक संचालक डॉ विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा समेत छह लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | झारखंड के लोहरदगा में हाथी के कुचलने से चार लोगों की मौत

मृतकों में डॉक्टर, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, भतीजा सोहन खमारी और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टर के घर में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका तारा देवी भी शामिल हैं।

बताया जाता है कि जब डॉक्टर विकास हजरा सहित अन्य लोग अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी आग लगी और घर में धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | अंधविश्वास: डायन समझ पीट-पीटकर दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, गांव वालों ने साधी चुप्पी

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर आगे की जांच की जा रही है। मृतकों में अभी तक एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।










संबंधित समाचार