Dhanbad Judge Murder case: पुलिस का बड़ा खुलासा, चोरी के ऑटो से टक्कर मारकर जज की हत्या, जानिये पूरी साजिश

डीएन ब्यूरो

धनबाद के अडिशनल डिस्ट्रीक एवं सेशन जज उत्तम आनंद की मौत को लेकर झारखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एक गाड़ी की टक्कर से जज की मौत के मामले में जो साजिश सामने आ रही है, वह काफी चौंकाने वाली है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

घटना की सीसीटीवी फुटेज
घटना की सीसीटीवी फुटेज


रांची: ऑटो की टक्कर से धनबाद के अडिशनल डिस्ट्रीक्ट एवं सेशन जज उत्तम आनंद की मौत के मामले को लेकर झारखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। झारखंड पुलिस का दावा है कि चोरी के ऑटो से जज को टक्कर मारी गई, जिस कारण उनकी मौत हुई। पुलिस के इस खुलासे के बाद यह साजिश की गई एक हत्या का मामला जनर आ रहा है।

यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद है, जिसके बाद पुलिस इस साजिश की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना की जांच के लिये एक टीम का गठन कर लिया है, जो हर एंगल से घटना की जांच कर रही है। पुलिस की अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि जिस ऑटो से जज को टक्कर मारी गई, वह एक चोरी का ऑटो था। इससे संभावना जतायी जा रही है कि जज की हत्या में साजिश के तहत ही चोरी के ऑटो का इस्तेमाल किया गया, ताकि आरोपी जल्द पकड़ में न आ सकें। 

डाइनामाइट न्यूज के हाथ लगे इस घटना के सीसटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले जज उत्तम आनंद एकदम सड़क के किनारे से टहलते हुए जा रहे है। इसी बीच एक बड़ा ऑटो आया, जो पहले सड़क के बीचोंबीच चल रहा था और जज के समीप पहुंचते ही ऑटो सड़क किनारे गया और जज उत्तम आनंद को तेज स्पीड के साथ टक्कर मार दी। ऑटो तेज गति से आगे बढ़ गया जबकि जज वहीं पर गिर गये। 

जज को जिस तरह से टक्कर मारी गई, उससे यह साफ साजिश से की गई हत्या का मामला नजर आ रहा है। पुलिस भी इसे साजिश से की गई हत्या मानकर जांच में जुट गई है। 

बता दें कि न्यायाधीश उत्तम आनंद हजारीबाग के रहने वाले थे। उनके पिता और भाई हजारीबाग कोर्ट में वकील हैं।न्यायाधीश उत्तम आनंद धनबाद के चर्चित रंजयझरिया विधायक  संजीव सिंह के करीबी रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। तीन दिन पूर्व ही उन्होंने यूपी के ईनामी शूटर अभिनव सिंह व अमन सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर व आनंद वर्मा की जमानत खारिज की थी। छह महीने पहले ही बोकारो से धनबाद आए थे। इसके पूर्व व तेनुघाट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। कल सुबह मॉर्निंग वॉक पर एक ऑटो की कथित टक्कर से उनकी मौत हो गई।     










संबंधित समाचार