Uttar Pradesh: यूपी में थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये हैरान करने वाला मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर आयो दिन चर्चाओं में रहती है। अब एक ताजा मामले को लेकर यूपी में एक थानेदार समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एपआईआर दर्ज की गई है। जानिये इस पूरे मामले के बारे में

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: अक्सर चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस पर अब एक बड़ा आरोप लगा है। यूपी के जौनपुर में पुलिस के थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यूपी के पांच पुलिस कर्मियों पर दर्ज यह एफआईआर पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले से संबंधित है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ इस एफआईआर से पूरे महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। जनता के गुस्से के मद्देनजर पुलिस थाने के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। 

मामले के मुताबिक जोनपुर में कृष्ण कुमार यादव नामक एक युवक लूटमार के एक मामले में पुलिस की गिरफ्त में था। लेकिन इसी दौरान कृष्ण कुमार यादव संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक युवक के भाई अजय यादव ने बक्सा के थानाध्यक्ष अजय सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों पर पुलिस कस्टडी में कृष्ण कुमार यादव से मारपीट कर उसकी हत्या का बड़ा आरोप लगाया है। 

मृतक के भाई अजय यादव की शिकायत और आरोपों के बाद बक्सा के थानाध्यक्ष और चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,394,452, 504 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस पर युवक की हत्या के आरोपों से क्षेत्र की जनता में भी भारी रोष है। इस मामले के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। युवक की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत के कारण क्षेत्रवासियों के गुस्से को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।










संबंधित समाचार