Crime in UP: यूपी में फिर सनसनीखेज वारदात, गाजीपुर में ग्राम्य विकास अधिकारी की जन्म दिन पर हत्या, भाई बुरी तरह जख्मी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। गाजीपुर में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देते हुए जन्म दिन मनाने गये ग्राम विकास अधिकारी की हत्या कर दी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कालिका ढाबे पर गये अधिकारी की हत्या
कालिका ढाबे पर गये अधिकारी की हत्या


गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में लाख प्रयासों के बाद भी अपराध और अपराधियों पर काबू पाना जैसे मुश्किल काम सा हो गया है। अब यूपी के गाजीपुर में एक ग्राम्य विकास अधिकारी (वीडीओ की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधिकारी जन्म दिन मनाने के लिये अपने दोस्तों के साथ यहां एक ढ़ाबे पर खाना खाने गये थे। हमले में अधिकारी का भाई भी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिनका ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है। 

हत्या की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने ढाबा मालिक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में पुलिस और फारेंसिक टीम ने ढाबे पर कई जगह खून के छींटे पाए। ढाबे से टूटी हुई बोतलें और एक डंडा बरामद किया, जो खून से लथपथ मिले। इससे अंदाजा लगया जा रहा है कि अधिकारी की बेरहमी से पिटाई की गई थी। ढाबे से सीसीटीवी का डीवीआर गायब है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक वीडीओ का नाम विजय प्रताप यादव है, जो गाजीपुर सदर कोतवाली इलाके के गोरा बाजार के रहने वाले थे और फिलहाल जौनपुर के चंदवक में तैनात थे। बुधवार को विजय का जन्मदिन था और वह कोतवाली के अतरौली गांव के नजदीक स्थित कालिका ढाबे पर जन्म दिन का पार्टी मनाने और खाने खाना गये थे। विजय के साथ उनका भाई सोमनाथ औऱ कुछ दोस्त भी मौजूद थे। हमले में बुरी तरह घायल सोमनाथ का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कालिका ढाबे पर खाने को लेकर ढाबा संचालकों से विजय औऱ उसके दोस्तों की कुछ कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर ढाबा संचालक और उनके कर्मचारी विजय और उसके दोस्तों पर टूट पड़े। बीडीओ विजय प्रताप यादव और सोमनाथ को ढाबे वाले ने पकड़ लिया, जबकि दूसरे लोग भागने में कामयाब रहे। बुरी तरह पिटाई से घायल विजय औ सोमनाथ को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां विजय की मौत हो गई। सोमनाथ का इलाज जारी है। 

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मौक से टूटी बोतलें औऱ खून लगा डंडा मिला है। शायद इन्हीं से उन पर हमला किया गया होगा। विजय के घरवालों की नामजद तहरीर पर कालिका ढाबा के मालिक, मैनेजर व दो अन्य कर्मचारियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 










संबंधित समाचार